Vedant Samachar

कोरबा में बस हादसा, अनियंत्रित होकर खेत में दौड़ी

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा ,16 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। यात्री बस सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। पेंड्रा से कोरबा जा रही बस का कमानी पट्टा जटगा के पास टूट गया, इस कारण बस अनियंत्रित हो गई थी। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री मदद के लिए चिल्लाने लगे। हालांकि, बस पलटी नहीं और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। प्रशासन ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की और सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। बस में रखा सारा सामान दूसरे बस में शिफ्ट किया गया। यात्रियों ने बताया कि बस की हालत पहले से ही खराब थी। परिवहन विभाग इस तरह की अनफिट बसों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। हर दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। यात्रियों का कहना है कि खराब वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति क्यों दी जा रही है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Share This Article