Vedant Samachar

कोरबा के श्री सप्तदेव मंदिर में 11 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा “श्री श्याम जी का बारस महोत्सव”

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा, 10मार्च 2025 (वेदांत समाचार): कोरबा स्थित श्री सप्तदेव मंदिर में फाल्गुन शुक्ल पक्ष बारस के शुभ अवसर पर “श्री श्याम जी का बारस महोत्सव” पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा।

इस पावन अवसर पर भगवान श्री श्याम जी का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। इस आयोजन की मुख्य विशेषता संगीतमय अखंड ज्योत पाठ होगी, जिसमें कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिकाएं श्रीमती डॉली अग्रवाल एवं श्रीमती श्वेता अग्रवाल अपनी सुमधुर आवाज में भजन संध्या प्रस्तुत करेंगी। यह पाठ दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालु भजनों की रसधारा में सराबोर होंगे।

रात्रि 9:00 बजे “धमाल” कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भगवान श्री श्याम जी के साथ भक्त फूलों की होली खेलेंगे। इसके बाद महाआरती, 56 भोग अर्पण एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस भक्तिमय उत्सव में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ अर्जित करें।

Share This Article