जांजगीर-चांपा 8 सितंबर (वेदांत समाचार)। तीजा पोरा के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तीजा के दो दिन पहले महिला स्व सहायता समूहों का बारह करोड़ सतहत्तर लाख रूपये का ऋण माफ करना ऐतिहासिक निर्णय है।
ये बाते छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा कि पोला के अवसर पर की गयी इस घोषणा से सरगुजा से लेकर बस्तर तक सक्रिय हजारो महिला स्व सहायता समूहो को सीधे फायदा होगा। इससे न केवल उन्हे आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समूह के काम को भी आगे बढ़ाने मे सफल होंगी। अपने हर वादों को पूरा करने मे भूपेश सरकार पूरे देश मे मिसाल के रूप मे इंजी. पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला, गांव गरीब, किसान और आदिवासी हितों को केन्द्र बिन्दु रखा है।
योजनाएं भी ऐसी रखी है जिससे महिलाओं का विकास किसानो का विकास, ग्रामीणां का विकास प्राथमिकता से हो सके। उन्होने कहा हर योजनाओं के क्रियान्वयन मे तत्परता से लिये जा रहे निर्णय और उस निर्णय को आमली जामा पहनाना हमारी सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। आज मात्र छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरा देश हमारी योजनाओ की न केवल चर्चा कर रहा है बल्कि उसका अनुकरण भी कर रहा है।
[metaslider id="347522"]