शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण, आरोपी युवक को जानकारी हुई तो हुआ फरार….

● आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार कर लाई धरमजयगढ़ पुलिस…

धरमजगयढ़ में थानाक्षेत्र की युवती ग्राम कीदा थाना छाल निवासी लकेश्वर राठिया के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । युवती बताई कि लकेश्वर राठिया को वर्ष 2016 से जानती है । लकेश्वर राठिया धरमजयगढ़ में इसके परिचित के यहां किराये में रहता था । जान पहचान के बाद दोनों लगातार बातचीत करते थे, जून 2017 में लकेश्वर राठिया शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास दिलाकर अपने किराये के कमरे में शारीरिक संबंध बनाया ।

युवती लकेश्वर को अपने घरवालो को दोनों के रिस्ते के बारे में बताने के लिए कहती तो लकेश्वर बात को टाल दिया करता था । लॉकडाउन के समय लकेश्वर अपने घर किदा चला गया, युवती उसे गर्भवती होने के बारे में बताई और जल्द शादी करने के लिये बोली, तब भी लकेश्वर जल्द शादी करूंगा इस बात को किसी को मत बताओ कहकर मना किया । युवती अपने परिवारजन को लकेश्वर द्वारा शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाना बताई । युवती और उसके घरवाले लकेश्वर को शादी करने के लिये समझाये पर लकेश्वर शादी से मुकर गया । युवती के रिपोर्ट पर थाना धरमजयगढ़ में अप.क्र. 200/2021 धारा 366,376 भादंवि 51, 6 पास्को एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी होने पर अपने सकुनत से फरार हो गया । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा मुखबिर लगाकर आरोपी का पता लगाया गया,

जिसके बाल्को कोरबा में छिपे होने की जानकारी मिली, तत्काल स्टाफ को बाल्को रवाना किया गया । स्टाफ द्वारा बाल्को कोरबा से आरोपी लकेश्वर राठिया पिता बनारसी सिदार उम्र 26 साल निवासी किदा थाना छाल को ‍हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा, पुष्पेन्द्र सिदार की अहम भूमिका रही है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]