स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सम्पन्न हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
कोरबा 06 सितम्बर (वेदांत समाचार) -महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा है कि वास्तव में शिक्षा व ज्ञान का कोई मोल नहीं हो सकता और न इसकी कोई कीमत लगाई जा सकती है, शिक्षा अमूल्य है। उन्होने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में गुरू व शिक्षक स्थान सर्वोपरि रहा है, हमें इस बात का गर्व है कि हमारे भारत देश में गुरू व शिक्षक को जो सम्मान मिलता आया है, वह विश्व के दूसरे देशों में देखने को नहीं मिलता।
उक्त बातें महापौर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान कहीं।
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भूतपूर्व शिक्षण समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मांॅ सरस्वती व भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व आमनागरिकों को संबोधित करते हुए महापौर ने आगे कहा कि गुरू व शिक्षक हमें ज्ञान प्रदान करते हैं, हमारी चेतना को जागृत करते है, हमें शिक्षा देते हैं तथा जीवन में आगे बढ़ने और मंजिल को प्राप्त करने का मार्ग दिखाते हैं।
उन्होने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान प्रदान कर, हमें शिक्षित कर, इस लायक बनाते हैं कि हम उनकी शिक्षा के बल पर अपनी जीवन यात्रा को सुखद व आसान बना सके, निश्चित रूप से गुरू व शिक्षक का हमारे ऊपर बहुत बड़ा ऋण होता है, जिसे हम चुका नही सकते, हॉं उनको सम्मान देकर कुछ हद तक उसकी भरपाई अवश्य कर सकते हैं। महापौर ने आगे कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र में अर्पण किया, आगे चलकर वे भारत के राष्ट्रपति बने, उनके जन्म दिवस के अवसर को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, मैं आज इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी द्वारा देश को दिए गए उनके महान योगदान को नमन करता हूॅं। महापौर ने आगे कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है,
छत्तीसगढ़ सरकार की यह सोच है कि गरीब तबके के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने की सुविधा उन्हें प्राप्त हो तथा वे आगे बढ़ें, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल व श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आयोजन के दौरान एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, विद्यालय के प्राचार्य विवेक लांडे, मोनू श्रीवास, मंदाकिनी चन्द्रा, राजेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मी पटेल, दीपेन्द्र साहू, सरफुन निशा के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकागण व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]