पादरी की जूते से पिटाई मामले में थाना प्रभारी यदुमणि सिदार लाइन अटैच, मामले की जांच करेंगें CSP…केस दर्ज

रायपुर 6 सितंबर (वेदांत समाचार)। धर्म परिवर्तन के मामले में थाने के अंदर पादरी को जूते मारने के मामले में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी यदुमणि सिदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्यवाही रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने की है। वहीं उन्होंने इस पूरे मामले की जांच का ज़िम्मा CSP पुरानी बस्ती को दी गई है।


पादरी पर जूते हमला करने के आरोप में संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंगर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, शहर के भाटागांव में धर्म परिवर्तन की शिकायत आने के बाद पुरानी बस्ती थाना में ईसाई समुदाय के लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोग पहुंच गए और थाना का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। इसी बीच हिंदू संगठन के लोग थाने के अंदर प्रवेश किए और जूता निकालकर पादरी पर हमला कर दिया। मीडिया के फ़ोटोग्राफ़र और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को सम्भाला गया और कार्यवाही की आश्वासन के बाद हिंदू संगठन की ओर से जमा हुई भीड़ वहाँ से गई। इधर, पादरी पर हमले की बात ईसाई समाज के अन्य लोगों तक पहुंची। इसके बाद ईसाई समुदाय भी थाने पहुंचा और घेराव किया। जिसके बाद ये तमाम कार्रवाई की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]