बीजापुर 05 सितम्बर 2021 – जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ब्लॉक मुख्यालयों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाने के फलस्वरूप भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार 10 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस बारे में बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किया गया है। उक्त ऑपरेशन थियेटर का सदुपयोग करने सहित स्थानीय मरीजों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश के परिपालन में गत दिवस जिला अस्पताल बीजापुर के चिकित्सकों की टीम ने 10 पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य किया अधिकारी डॉ. आरके सिंह तथा सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. अभय तोमर के निर्देश पर उक्त सर्जरी हेतु डॉ. नागुलन, डॉ. शैलेष कुमार डॉ. रमेश ने सक्रिय सहभागिता निभायी। वहीं ऑपरेशन के दौरान अनुपा कुलदीप, सारिका एवं अन्य स्टाफ नर्स के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके साथ ही पुरूष नसबंदी हेतु उक्त 10 हितग्राहियों को स्वास्थ्य केन्द्र में लाने एवं सर्जरी के लिए बृजेश कुमार, प्रमोद एवं सुकदास बागड़े सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टॉफ ने अहम भूमिका निभायी। इस उपलब्धि के लिए सीएमएचओ डॉ. सिंह तथा सिविल सर्जन डॉ. तोमर ने सीएचसी भैरमगढ़ में सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने हेतु इस चिकित्सा दल सहित सभी मेडिकल स्टॉफ को बधाई दी और इस ओर लगातार प्रयास करने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।
[metaslider id="347522"]