शिक्षक दिवस पर पाली थाना का अभिनव पहल,थाना परिसर में किया गया शिक्षको का सम्मान

कोरबा,पाली 5 सितंबर (वेदांत समाचार)। “जन्म से मरण तक मनुष्य कुछ न कुछ सीखते रहता है। यह सीख मार्गदर्शन के रूप में विभिन्न लोगों से मिलते हैं ।ऐसे सभी व्यक्ति जो व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं वे सभी शिक्षक हैं, और वे देवतुल्य होते हैं।”


उक्त बातें शिक्षक दिवस पर पाली थाना परिसर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में थाना प्रभारी पौरुष पुरे ने कहीं।पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देश एवं सदोप कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पहली बार थाना परिवार द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन थाना परिसर में किया गया।जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।कार्यक्रम में बाल कथा व्यास पंडित नरेंद्र शर्मा ने शिक्षकों के सम्मान में सुमधुर भजन प्रस्तुत कर समा बांधा।

शिक्षकों ने आशीर्वचन दिया। इस समारोह में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर सुनील जायसवाल, कु अतिया बेगम,प्रपा बलराम सिंह पैकरा,प्र.पा सुरेश अंचल, प्र.पा सुशील राठौर,प्र.पा मनोहर राव भजे,राजेश कुमार नवरंग,सुमरित लाल मरावी,जबान सिंह पैकरा,वीरेंद्र उइके,रघुलाल कौशलेय,सुरेंद्र कुमार अंचल,महावीर चंद्रा,दिव्यांग शिक्षकों में सावन सिंह पैकरा,फूल साय देवांगन,शंभु दयाल मानिकपुरी,विजय कुमार तंवर,राजेन्द्र कुमार कंवर,कुंजराम नेताम आदि का श्रीफल एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पाली थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे,asi नारायण लहरे,asi पुष्पक सिंह,प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी,जवाहर राज,प्रवीण नरड़े,हिरावन सरोते, आरक्षक विनोद नाथ योगी,कृष्णा जोशी,प्रेम सिंह, संजय साहू,संजय सिंह,सरजीत सिंह,चंद्र विजय चंद्रा,रमेश कश्यप,नरेंद्र नागेश,प्रफुल्ल महंत,सुनील कंवर,संजय डिक्सेना, नारायण कश्यप,म.आरक्षक अनिता जगत, पत्रकार कमल वैष्णव,पार्षद सोना ताम्रकार,पत्रकार दीपक शर्मा आदि का योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]