धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा 5 सिंतबर (वेदांत समाचार)। विकासखंड पाली के शाउमावि उतरदा में कार्यरत व्याख्याता राकेश टंडन काफी कम समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पहचाने जाने लगे हैं। इनके अध्यापन के मुख्य विषय रसायन शास्त्र में छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पाठ्यपुस्तक लेखन कार्यशाला व अन्य शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों में इनकी सहभागिता रही है। वहीं शिक्षण के अलावा शाला के भौतिक संसाधनों की व्यवस्था में इनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। नवाचार के क्षेत्र में इन्होंने विभिन्न प्रयोजना कार्य करते हुए वर्किंग मॉडल को प्रभावी बनाया।
लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया तथा कबाड़ से जुगाड़ उपयोग से बच्चों को अवधारणाओं को स्पष्ट कराया। व्याख्याता टंडन ने निर्धन छात्रों को आर्थिक सहयोग सहित पाठ्यपुस्तक, कापी,पेन आदि का वितरण किया। वहीं आनलाईन कक्षा के माध्यम से इन्होंने छात्रों को पढ़ाया एवं उनमें अध्यापन के प्रति रुचि विकसित की। जिन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा राज्यपाल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
[metaslider id="347522"]