मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने मांगी माफी और कहा… इनके हक के लिए लड़ते रहूंगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया में किए पोस्ट में लिखा है कि मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।

नंदकुमार बघेल ने उसके साथ अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिए जेल क्या जान देने के लिए तैयार हूं। जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहूंगा।

बता दें कि ब्राह्मण समाज का आरोप है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। बीते दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करते नंदकुमार बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

जिसके बाद अवनेश पांडेय, सौमित्र मोहन मिश्रा और ब्राह्मण समाज के अन्य सदस्यों की शिकायत पर नंद कुमार बघेल के खिलाफ साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]