जबलपुर, 05 सितम्बर (वेदांत समाचार) । पनागर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर में जा रहे ट्रैक्टर मालिक और ड्रायवर से बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा। लेकिन वह आरोपितों के इरादे भांप गए और ट्रैक्टर को तेज चलाने लगे, जिसके बाद आरोपित बाइक सवारों ने ट्रैक्टर के सामने बाइक लगाकर ट्रैक्टर को रोका ओर पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में ट्रैक्टर मालिक और ड्रायवर को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि केवलारी निवासी अभिषेक ठाकुर 22 ने शिकायत दर्ज कराई कि वह रविशंकर पटेल के पास काम करता है और उनका ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। देर रात वह रवि शंकर के ट्रैक्टर में चारा लेकर सिहोरा से परियट एनएच 30 हाईवे से होकर जा रहा था। ट्रैक्टर में रविशंकर भी बैठे थे। रात को जैसे ही वह बायपास रोड पर कारीवाह तिराहे पहुंचे, तभी पीछे से बाइक में तीन अज्ञात युवक आए और आवाज देकर ट्रैक्टर रोकने के लिए कहने लगे। उनकी आवाज सुनकर उसने ट्रैक्टर की रफ्तार धीमी की, तो तीनों गालीगलौज करने लगे। जिससे वह दहशत में आ गया और ट्रैक्टर को रफ्तार तेज कर दी।
इसके बाद तीनों आरोपितों ने पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही कारीवाह तिराहे से कुछ दूर बढ़े, तभी आरोपितों ने अपनी बाइक को ट्रैक्टर से तेज चलाते हुए बाइक को ट्रैक्टर के सामने खड़ी कर दी। जिससे उसे ट्रैक्टर रोकना पड़ा, इसके बाद तीनों आरोपितों ने सड़क में पड़े पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया। किसी तरह से बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपित तीनों ओर से पत्थर मार रहे थे। जिससे वह और रविशंकर को सिर में चोटें आई है। वहीं आरोपित हमला करने के बाद बाइक से रैपुरा की ओर भाग गए। अभिषेक ने मामले की सूचना रविशंकर के बेटे श्रीराम को दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
[metaslider id="347522"]