भारतीय संस्कृति में गुरु अर्थात शिक्षक को प्रथम पूज्य माना गया है। तभी किसी संत कवि ने कहा है कि-
प्रथम गुरु को वंदना,दूजे आदि गणेश।
तीजे मां शारदा कंठ विराजो प्रवेश।।
05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा गुरुओं के प्रति ऐसी भावना को दर्शाता है। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिवस शिक्षकों के नाम समर्पित कर दिया है ।इसलिए शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 05 सितंबर को मनाया जाता है ।हमारा देश गुरु के प्रति असीम निष्ठा रखता है ।भारतीय संस्कृति में ऋणों की व्याख्या में एक ऋण गुरुऋण भी है। इससे उऋण होना संभव नहीं है। गुरु का शिष्य को दिया गया ज्ञान-दान इतना महान होता है कि उसके समतुल्य कोई नहीं है। इसलिए गुरु के प्रति जीवन पर्यंत सम्मान का भाव होना चाहिए।
सतगुरु सम कोई नहीं, सात दीप नौ खंड।
तीन लोक ना पाइए और 21 ब्रह्मांड।।
अर्थात सात दीप, नौ खंड, तीन लोक, और 21 ब्रह्मांड में सद्गुरु के समान हितकारी कोई नहीं। इसलिए गुरुओं को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। एक शिक्षक की सोच मां की तरह होनी चाहिए ।बच्चों को बहुत ही स्नेह भाव से उनसे जुड़कर शिक्षा प्रदान किया जाना चाहिए ।ऐसा करने से बच्चे उसको सही ढंग से अपनाते हैं और उसको जीवन में अमल करते हैं। वे अपने कमजोरी को शिक्षकों के सामने रख देते हैं, जिससे शिक्षक सही मार्गदर्शन प्रदान कर छात्रों की कमजोरी को हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं और छात्रों में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। भय मुक्त वातावरण होने के कारण उनके मन व आचरण में शिक्षकों के प्रति सम्मान भी बढ़ता है।वास्तव में बच्चे तो कच्चे मिट्टी के समान होते हैं और उन्हें स्वरूप देना गुरु के ऊपर निर्भर होता है।
शिक्षक जन समाज के लिए रीड की हड्डी है उनका विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, भविष्य निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है ।यह कहा जाता है कि दुनिया में एक शिक्षक या अध्यापक बनने से बड़ा कोई कार्य नहीं है। यह विश्व का सबसे महान एवं दुर्लभ पेशा है। शिक्षक दिवस शिक्षकों और छात्रों के रिश्तों को और भी अच्छा बनाने का एक महान अवसर होता है ।हमें अपने जीवन में शिक्षकों के मूल्यों को समझना और महसूस करना चाहिए। शिक्षक वह महान व्यक्तित्व है जो हमें हमेशा सफलता की राह दिखाता है। एक शिक्षक तभी खुश होगा और स्वयं को सफल मानेगा जब उनके छात्र आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे उनका नाम रोशन करेंगे।शिक्षक सदैव वंदनीय रहा है और रहेगा। क्योंकि पुरे जगत में कोई भी हो वैज्ञानिक,इंजीनियर, डॉक्टर, नेता, व्यापारी, सभी को शिक्षक ही पढ़ाए होते हैं। इस कारण सबसे पहले गुरु का ही स्थान होता है ।
गुरु समान दाता नहीं,
याचक शिष्य समान।
गुरु की कीजै वंदना,
कोटि-कोटि प्रणाम।।
आज के अत्यंत पावन शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान तो होना ही चाहिए। शिक्षकों को सदैव आदर का स्थान देना चाहिए क्योंकि शिक्षक ही समाज व राष्ट्र को सही दिशा दिखाता है।।
रविन्द्र द्विवेदी
शिक्षक
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा, जिला जांजगीर-चांपा
[metaslider id="347522"]