आप अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि एक सिक्के के बदले लाखों रुपये मिल सकते हैं! क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें खरीदता कौन है? शौक बड़ी चीज होती है और एंटीक चीजों को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का फितूर है. दुनिया में ऐसे शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों के पास पहले से भी एंटीक चीजों का कलेक्शन (Antique Collection) होता है.
ऐसे शौकीन लोग पुराने और दुर्लभ सिक्कों को कलेक्ट कर अपना कलेक्शन रिच करते हैं. दुर्लभ सिक्कों के लिए वे बहुत सारा पैसा खर्च करने को तैयार होते हैं. हो सकता है कि आपके घर में भी कोई दुर्लभ, कोई पुराना स्पेशल सिक्का (Antique Coin) पड़ा हो, जिसके बदले आपको लाखों रुपये मिल सकते हैं.
दरअसल, देसी-विदेशी हर तरह के ऐसे बहुत सारे सिक्के हैं, जो काफी पहले बंद हो चुके हैं और ये सिक्के अब रेयर ही दिखते हैं. फिलहाल हम यहां 2 रुपये के जिस सिक्के की यहां बात कर रहे हैं, वह सिक्का आपको पूरे 5 लाख रुपये दिला सकता है.
कैसा होना चाहिए 2 रुपये वाला सिक्का?
ई कॉमर्स वेबसाइट क्विकर पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है. एक ऐसा ही सिक्का सन 2000 का है. इस सिक्के के पीछे भारत का नक्शा और उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा बना हुआ है. इसके बगल में हिंदी में राष्ट्रीय एकता और अंग्रेजी में National Integration मुद्रित है.
अगर आपके पास ऐसा सिक्का है तो आपको इसके लाखों रुपए मिल सकते हैं. क्विकर डॉट कॉम पर इस सिक्के की कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है. इसी वेबसाइट पर और भी कई तरह के सिक्कों की डिमांड है. जैसे 2 रुपये के ही एक 1994 के सिक्के की कीमत भी 5 लाख बताई जा रही है.
मिल सकती है ज्यादा कीमत भी!
2 रुपये वाले सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा भी मिल सकती है. यह वेबसाइट केवल सेलर और बायर यानी खरीदने और बेचनेवालों के बीच पुल का काम करता है. यह दोनों पर डिपेंड करता है कि किस कीमत पर डील के लिए राजी होते हैं. अगर आपके पास ऐसे 2 रुपये के 2 सिक्के भी हों और आपकी डील होते ही आप झट से 10 लाख रुपये के मालिक बन सकते हैं.
अब जान लीजिए कि करना क्या होगा?
यदि आपके पास 2 रुपये के ऐसे सिक्के हैं तो इसे बेचने के लिए सबसे पहले आपको साइट पर एक ऑनलाइन विक्रेता के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप घर बैठे इसे बेहद आसानी से बेच सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी (https://www.quikr.com/home-lifestyle/2-rupee-coin-for-sale-quantity-2-jalandhar/p/355893515) पर मिल जाएगी. यहां आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल वगैरह डिटेल भरकर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा. इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
इस वेबसाइट पर 2 तरह के ऑप्शन होते हैं. सिक्का खरीदने के लिए Buy Now और बेचने के लिए Make an Offer. आपको इस सिक्के को बेचने के लिए मेक एन ऑफर (Make an Offer) पर क्लिक करना है. आप सिक्के की फोटो खींचकर इसे अपलोड कर दें. इसके बाद खरीदने वाला सीधे आपसे संपर्क कर लेगा. इस तरह आप अपना सिक्का बेच सकते हैं. एंटीक सिक्कों के शौकीनों पर निर्भर करता है कि आपको कितने पैसे मिलेंगे. कई बार दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको तय अमाउंट से भी ज्यादा पैसे मिलने की भी संभावना रहती है.
[metaslider id="347522"]