8 महीने की बच्ची का वजन निकला 17 किलो, परिवार वालों से लेकर डॉक्टर भी रह गए दंग

छोटे बच्चों से सभी को लगाव होता है. वे किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं और ऐसा भी कहा जाता है बच्चे भगवान का रूप होते हैं. आपने बच्चे काफी देखें होंगे कुछ पतले और कुछ मोटे, लेकिन आपने ऐसा बच्चा कभी नहीं देखा होगा जो 8 महीने का है और उसका वजन 17 किलो है. जी हां आप ये बात जानकर हैरान तो जरूर हुए होंगे, लेकिन ये बात बिलकुल सच है. हम बात कर रहे है पंजाब की 8 महीने की बच्ची चाहत कुमार की.

पंजाब की आठ महीने की बच्ची के वजन की खबरों ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है. चाहत कुमार का जन्म सही वजन के साथ हुआ था, लेकिन जन्म के चार महीने के भीतर ही उनके शरीर में सूजन शुरू हो गई. चाहत के पिता सूरज कुमार ने कहा, ”उसका वजन दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. barcroft.tv की रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता दोनों अपनी बेटी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित होते जा रहे हैं.’

पहले बेटे को खो चुकीं चाहत की मां

चाहत की मां जिन्होंने अपने पहले बेटे को खो दिया था, उन्होंने अपनी बेटी को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘वह एक सामान्य बच्चे की तरह नहीं खाती है. वह हर समय खाती रहती है. अगर हम उसे खाने के लिए कुछ नहीं देते हैं, तो वह रोने लगती है. वह बाहर जाने के लिए रोती है, लेकिन उसका वजन बहुत अधिक है और हम उसे उठा नहीं पाते. इसलिए हम उसे केवल आस-पास के स्थानों पर ले जाते हैं.”

barcroft.tv के मुताबिक चाहत के पिता ने आगे कहा- यह हमारी गलती नहीं है. भगवान ने उसे ऐसा बनाया है. यह हमारे हाथ में नहीं है. मुझे बुरा लगता है जब कुछ लोग उनके मोटे होने के कारण उन पर हंसते हैं. चाहत का वजन पहले से ही उनकी सांस लेने और सोने में दिक्कत पैदा कर रहा है.

डॉक्टरों को नहीं पता चला बच्ची के मोटापे का कारण

चाहत की स्किन इतनी ज्यादा मोटी है कि डॉक्टर सीरींज के जरिए ब्लड सैंपल भी नहीं ले सके. इस वजह से डॉक्टरों को यह भी नहीं पता चल पाया कि वह किस समस्या से जूझ रही है. अपने ओवरवेट की वजह से वह ना तो ठीक से सांस ले सकती है और ना ही ठीक से सो पाती है. चाहत के पैरेंट्स को उम्मीद है कि डॉक्टर इस समस्या का समाधान निकाल पाएंगे और उनकी बेटी सामान्य जीवन जी सकेगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]