धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा 3 सितंबर( वेदांत समाचार)। कलेक्टर कोरबा श्रीमती रानू साहू द्वारा किसानों को कोई तकलीफ न हो एवं किसी के भी द्वारा अवैध खाद का भंडारण एवं संग्रहण पर कार्यवाही के निर्देश तहत एस डी एम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी द्वारा उर्वरक नियंत्रक कटघोरा राजेश भारती , कृषि विकास अधिकारी , हल्का पटवारी शिवलाल भगत की उपस्थिति में उप तहसील दीपका क्षेत्रान्तर्गत स्तिथ कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम छिंदपुर में हुलेश कृषि केंद्र में स्टॉक से अधिक यूरिया भंडारण एवं शासकीय मूल्य से अधिक की राशि लेकर विक्रय की शिकायत पर तहसीलदार द्वारा किये गए भौतिक सत्यापन में अवैध भंडारण पाए जाने पर 51 बोरी यूरिया को जब्ती के निर्देश पर ऊर्वरक नियंत्रक द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई एवं प्रतिवेदन उच्चस्थ अधिकारियों को प्रेषित किया गया। क्षेत्र में किये गए इस कार्यवाही से अवैध मुनाफा कमाने वालों में भय उत्पन्न हुआ है।
[metaslider id="347522"]