बरपाली नायब तहसीलदार डॉक्टर रविशंकर राठौर ने पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी की निरीक्षण

कोरबा, करतला 1 सितंबर (वेदांत समाचार)। गिरदावरी का कार्य प्रारंभ हुए लगभग एक माह पूर्ण हो चुकी है एवं इस वर्ष फसल भी अच्छी होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटवारी को गिरदावरी कार्य करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है जिसका सतत निरीक्षण का कार्य अभी जारी है इसी तारतम्य में बरपाली नायब तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर के द्वारा बरपाली उप तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में हो रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया । डॉक्टर रविशंकर राठौर के द्वारा बरपाली कोथारी पचपेड़ी एवं पुरैना में हल्का पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी की जांच की गई। पटवारी को गिरदावरी कार्य को पूर्ण सावधानी से करने, गिरदावरी के पूर्व गांव में कोटवार के द्वारा मुनादी करने, गिरदावरी कार्य का पंचनामा बनाने संबंधी जरूरी निर्देश दिए गए । गिरदावरी निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक द्वय श्री घासीराम राठौर श्रीमती करुणा मैत्री ,हल्का पटवारी नंदलाल साहू, रविंद्र महंत ,टिकेश्वर राठौर एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]