वेदांता के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने 18.5 रु प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान

मेटल सेक्टर की लीडिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है. Vedanta ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पहले इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है . कंपनी 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 18.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी. कंपनी के बोर्ड ने बैठक के बाद डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है. आज के कारोबार में वेदांता के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है और यह NSE पर 299 रुपये पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 303 रुपये पर बंद हुआ था. BSE पर शेयर 298 रुपये पर बंद हुआ.

9 सितंबर रिकॉर्ड डेट

Vedanta ने डिविडेंड के लिए 9 सितंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. Vedanta लिमिडेट, Vedanta Resources की सब्सिडियरी कंपनी है. यह ग्लोबल लेवल पर लीडिंग डाइवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी है जिसका आपरेशन भारत, साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में है. यह माइनिंग कंपनी है, जिसका आयरन ओर, गोल्ड और एल्यूमीनियम माइंस में प्रमुख बिजनेस है. कंपनी का मार्केट कैप 1,10,754 करोड़ रुपये हैं.

जून तिमाही में 312% बढ़ा था मुनाफा

वेदांता के जून तिमाही में नतीजे बेहद शानदार रहे थे. कंपनी का मुनाफा (PAT) 312 फीसदी या 4 गुना से ज्यादा बढ़कर 4280 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को कुल आय बढ़ने का फायदा मिला है. कंपनी की जून तिमाही में कुल आय 16,998 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,151 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का कहना था कि वेदांता ने रिकॉर्ड ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दिया है. कंपनी ने मार्केट में अनिश्चितता के बाद भी एक तिमाही में अबतक का सबसे अधिक EBITDA हासिल किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]