BIG BREAKING : भिलाई स्टील प्लांट में RTO की छापेमारी, मिले कई बिना परमिट की गाड़ियां, प्लांट के अंदर भी चल रहा खेल

दुर्ग : देश के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में ​परिवहन विभाग ने छापेमारी की है। आरटीओं ने लंबे समय से वाहनों के फिटनेश, रजिस्ट्रेशन सहित उल्लंघन की शिकायत पर एक्शन लिया। प्लांट में चलने वाली सभी वाहनों के कागजात सहित वाहनों की जांच की जा रही है।RTO के फ्लाइंग स्टाफ वाहनों की जांच करने में जुटे हैं। इस कार्रवाई में BSP प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि बीएसपी प्रबंधन नियमों की धज्जी उड़ाने में पीछे नहीं है। बीएसपी के अंदर चलने वाली गाड़ियों की परमिट तक नहीं। आज जांच के दौरान इसका खुलासा हो गया। जांच में यह तक नहीं बता पाए कि गाड़ी के दस्तावेज कहां है‌?

आरटीओ के अधिकारियों ने कुछ गाड़ियों को जब्त भी किया है। आज सुबह-सुबह आरटीओ के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि टैक्सी बनाकर यूज कर रहे गाड़ियों की जांच की है। कई गाड़ियों में जरूरी दस्तावेज नहीं थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]