दीपका । एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के उर्जा नगर कालोनी में इन दिनों जंगली बंदरों और सुअरों के आतंक बना हुआ है। इससे कालोनी में निवासरत लोग काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बंदर सीताफल, अमरूद और अन्य भोजन की तलाश में कालोनी में आ रहे हैं और फलों को खा रहे हैं। साथ ही घरों के छत, खिड़की, दरवाजे और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस संबंध में एमक्यू 150 उर्जा नगर गेवरा क्षेत्र निवासी संदीप कुमार अग्रवाल ने वन विभाग कटघोरा के समक्ष आवेदन पत्र सौंप कर कहा है कि उनके कार रखने वाले गैरेज में पिछले दो सप्ताह से बंदरों उछल कूद मचा रहे हैं। इससे गैरेज का छप्पर टूट गया है और बरसात का पानी अंदर घुस कर सामानों को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाड़ी में जंगली सुअरों ने अहाता तोड़कर बाड़ी में लगे फूल, फल और अन्य सब्जियों को नष्ट कर दिया है। नुकसान की आकलन कर क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की भी मांग उन्होंने की है।
उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के संबंध में संबंधित बाबुओं से चर्चा हुई, तो उन्होंने बताया कि दीपिका क्षेत्र के डिप्टी रेंजर डडसेना को इस संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। क्षतिपूर्ति के लिए प्राक्कलन राशि का आकलन कर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने आदेश मिला है। इसके बावजूद अब तक बंदरों और सुअरों के आतंक से कालोनी वासियों को निजात नहीं मिला है। वर्तमान में एक दर्जन से अधिक बंदरों तथा आधा दर्जन से अधिक सुअर का समूह उर्जानगर में डेरा डाल आतंक मचाए हुए हैं।
[metaslider id="347522"]