बार-बार घर से भागने का प्रयास,बस स्टैंड में पुलिस ने पकड़कर परिजनों को सौंपा

कोरबा 29 अगस्त (वेदांत समाचार)। तमन्ना लाख होती है तमन्ना टूट जाती है, टिकट जेब में होती है और गाड़ी छूट जाती है। अटल आवास एसईसीएल पंप् हाउस कोरबा मैं रहने वाले 10 वर्षीय बालक के साथ भी ऐसा ही हुआ। वह बार-बार घर से भागने का प्रयास करता है लेकिन हर बार कोई ना कोई उसे देख लेता है और परिजनों के सुपुर्द कर देता है। पहले 3 बार ऐसा हो चुका है । चौथी बार भी बालक ने अज्ञात कारण से भागने का प्रयास किया। 28 अगस्त की रात 10:00 बजे वह घर से भाग निकला।

परिजनों ने इस बारे में सीएसईबी पुलिस को सूचना दी पेट्रोलिंग अगस्त पर निकली। पुलिस की टीम ने नए बस स्टैंड के पास गुमसुम स्थिति में इस बालक को देखा। पूछताछ करने पर पता चला की फुल बाई महंत का यह पुत्र है। चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बालक को अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया।इस पूरे मामले में चैकी प्रभारी समेत प्रधान आरक्षक साहेब राम खटकर,आरक्षक विनोद रात्रे व आरक्षक देवनारायण कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]