असंगठित क्षेत्र के श्रमिक श्रम पंजीयन कर श्रमिक योजनाओं का लाभ ले – सहायक श्रमायुक्त

कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार) कोरबा उद्योगिनी संस्था द्वारा करतला एवं कोरबा ब्लॉक में 21 जून 2021 से पायलट आधार पर संचालित सामाजिक सुरक्षा परियोजना अंतर्गत सामाजिक जागरूकता निर्माण एवं सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से यूएनडीपी , राज्य योजना आयोग श्रम विभाग के सहयोग से श्रमिकों की जागरूकता दक्षता विकास एवं शासन द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के आवेदन चलित श्रम संसाधन केंद्र के माध्यम से पंचायतों में शिविर लगाकर किया जा रहा है।


आज का कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवपहरी एवं लेमरू में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार आदिलें सहायक श्रम आयुक्त कोरबा उपस्थित ग्रामीणों को श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को पहली से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति, दो बच्चों तक प्रसूति राशि रुपए 10000 ,व श्रमिक के सामान्य मृत्यु पर ₹100000, विभाग की ओर से दिया जाता है इसके अलावा श्रमिकों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं श्रमिक पंजीयन से प्राप्त कर सकता है ,श्री आदिले ने योजनाओं को प्राप्त करने के तरीके बताया एवं श्रम पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया असंगठित क्षेत्र के 2.5 एकड़ से छोटे खेतिहर मजदूर कारीगर लोहार बढ़ाई मितानिन छोटे दुकानदार ठेला घूमती लगाने वाले आदि सब श्रम पंजीयन के पात्र होंगे। श्रम पंजीयन के लिए गांव के पढ़े-लिखे लोग अपने मोबाइल से ही जरूरी दस्तावेज स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऐसे सेवाभावी युवक जो ग्रामीणों का आवेदन करना चाहते हैं उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने के लिए आश्वस्त किया, उपस्थित ग्रामीणों को कौवे का उदाहरण देकर लाभकारी योजनाओं को आपस में बताने को प्रेरित किया ग्राम पंचायत देवपहरी परिसर में वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया श्री एच एस सिदार लेबर इंस्पेक्टर ने श्रम विभाग की योजनाओं को बताया। अशोक मिश्रा जिला कार्यक्रम समन्वयक उद्योगिनी ने बताया की 21 जून 2021 से चल रहे इस कार्यक्रम से अब तक कोरबा और करतला ब्लॉक के 109 पंचायतों में शिविर के माध्यम से 9756 लोगों को जागरूक किया गया 2400 सौ आवेदन विभिन्न योजनाओं के लिए कराया जा चुका है चलित वाहन से ऑडियो के माध्यम से पंचायतों के गली मोहल्लों में कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में श्रमिकों के सहायता हेतु श्रमिक संसाधन केंद्र बनाया गया है जिसमें कोई भी श्रमिक सहायता प्राप्त कर सकता है।कार्यक्रम का संचालन श्री हरि शंकर यादव समाजसेवी ने किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]