कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार) । पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने पर यात्रियों को कहा जाता है कि वे पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करें और अपने सामान की सुरक्षा भी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने से या तो उनके सामान चोरी हो सकते हैं या फिर गुम सकते हैं । नागपुर से आ रही एक महिला का पर्स इसी चक्कर में त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में छूट गया। आरपीएफ ने जांच पड़ताल के साथ महिला को उसका कीमती सामान वापस कर दिया इससे महिला काफी खुश है।
कोरबा से दक्षिणी केरल के त्रिवेंद्रम तक सीधी सुपर फास्ट ट्रेन चलाई जा रही हैं इसका लाभ कोरबा से छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है इसी ट्रेन में महाराष्ट्र के नागपुर से सफर कर रही एसईसीएल कॉलोनी 15 ब्लॉक निवासी चित्रलेखा चौहान का पर्स छूट गया था गाड़ी के कोरबा पहुंचने पर महिला अपने घर चली गई बाद में उसे इस घटना की जानकारी हुई तो वह परेशान हो गई क्योंकि पर्स में आधार कार्ड नगदी के अलावा और भी कीमती सामान था महिला ने सोच लिया था कि अब उसका सामान से भरा हुआ पर मिलने से रहा।
लेकिन चित्रलेखा का ऐसा सोचना गलत साबित हुआ अंतिम स्टेशन पहुंचने पर त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस के सभी कोच की जांच पड़ताल आरपीएफ की टीम के द्वारा करने का नियम है इसी कड़ी में आरपीएफ के द्वारा एक्सप्रेस में जांच की जा रही थी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एएसआई निरंजन सिंह ने बताया कि इस दरमियान स्लीपर कोच में एक लेडीस पर्स प्राप्त हुआ इसमें महिला का नाम और 15 ब्लॉक लिखे होने पर आगे की जांच की गई और महिला को बुलाकर सामान सौंप दिया गया।
पर्स के साथ-साथ उसमें मौजूद सभी समान प्राप्त होने से चित्रलेखा चौहान काफी खुश है उसने इसके लिए आरपीएफ को धन्यवाद दिया है इससे पहले भी कई मौकों पर आरपीएफ के द्वारा यात्रियों के गुमशुदा सामान को लौटाने की कार्रवाई की जा चुकी है
[metaslider id="347522"]