हत्या और चोरी के एक मामले में आरोपी को आजीवन कारावास

कोरबा 28 अगस्त (वेदांत समाचार) महिला मित्र पर किसी के भी द्वारा किए गए कमेंट के क्या नतीजे हो सकते हैं इसका अंदाजा तात्कालिक रूप से लोग नहीं लगा पाते कोरबा मैं मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले परशुराम नगर में 24 सितंबर 2019 को हुई एक घटना मैं भी कुछ ऐसा ही हुआ इसी सिलसिले में नारायण यादव को कोरबा की जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है जानकारी के अनुसार 24 सितंबर 2019 को परशुराम नगर में रामबाबू शर्मा के यहां काम करने वाला नारायण यादव मौजूद था मोबाइल पर एक महिला मित्र की फोटो देखने के बाद उसके बारे में किया गया कमेंट काफी महंगा पड़ गया और इसी चक्कर में हत्या की घटना भी हो गई शासकीय अभिभाषक रोहित राजवाड़े ने बताया कि हत्या के पीछे असली वजह फोटो पर कमेंट करना सामने आई है।

बताया गया कि आरोपी ने आलू छीलने वाले उपकरण से रामबाबू के कई अंगों पर हमला किया और हत्या करने के बाद बोलेरो वाहन एटीएम व अन्य सामान लेकर भाग निकला बिलासपुर रायपुर के बीच यह गाड़ी एक्सीडेंट हो गई थी जिसके बाद आरोपी ने पूरी कहानी पुलिस को सुनाई और हत्या करने की जानकारी दी। इसे विधि सम्मत ढंग से कोर्ट में प्रमाणित किया गया। जिस पर उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई

जिला अभिभाषक रोहित राजवाड़े ने बताया कि आरोपी चोरी के मामले में 5 वर्ष की सजा और ₹500 का अर्थदंड भी लगाया गया है।

हत्या और चोरी के मामले में सजा पाने वाले नारायण यादव को अपनी जिंदगी का काफी हिस्सा जेल में बिताना होगा कोर्ट का फैसला आने के बाद अब आरोपी के पास पछतावा के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं है उसके जेल जाने पर परिवार की चुनौती बढ़ना स्वाभाविक है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]