बिलासपुर 27 अगस्त (वेदांत समाचार)। एसईसीएल व नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने मिलकर बिलासपुर शहर में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया। फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 खेलकूद व युवा मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दिनांक 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 के बीच पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत किया गया। खेल मंत्रालय के इस महात्वाकांक्षी अभियान का हिस्सा नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना तथा बीमारी, तनाव, मोटापे आदि से आजादी है।
बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय पुराना हाईकोर्ट रोड के मुख्य द्वार से हुई तथा इसका समापन जल संसाधन विभाग, नेहरू चैक के प्रार्थना सभागार में किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक बच्चे-बच्चियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसईसीएल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु टी-शर्ट भी उपलब्ध कराए थे। कार्यक्रम के उद्घाटन में स्थानीय जन प्रतिनिधि व शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। इसकी शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। उद्घाटन समारोह का अन्य आकर्षण स्कूल विद्याथी रहे जो स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए थे। एसईसीएल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 12 मार्च 2021 से आगामी 75 सप्ताह की अवधि तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है।
इस अवसर पर एसईसीएल प्रबंधन की ओर से एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चैधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल ने फिट इण्डिया फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 की सफलता की शुभकामनाएँ दी।
[metaslider id="347522"]