शासकीय योजनाओं के सफल संचालन व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें-आयुक्त

कोरबा 27 अगस्त (वेदांत समाचार) -आयुक्त कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों के कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन एवं योजनाओं के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें तथा यह सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का त्वरित लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हों। उन्होने कहा कि गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन तथा निर्मित कम्पोस्ट का शतप्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं।


        आज आयुक्त कुलदीप शर्मा ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में नगर निगम कोरबा एवं जिले के 04 अन्य नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यो, प्रदत्त लक्ष्यों एवं प्राप्त उपलब्धियों की कार्यप्रगति की निकायवार समीक्षा की। आयुक्त शर्मा ने नगर पालिक निगम कोरबा में योजना की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा करते हुए विभिन्न जोनों में स्थित गोकुलनगर गोठान, पम्प हाउस गोठान, दर्रीखार गोठान, पोड़ीबहार गोठान, नेहरूनगर गोठान, वैशालीनगर गोठान आदि गोठानों व गोबर खरीदी केन्द्रों में गोबर की अब तक की गई खरीदी, निर्मित की गई वर्मी कम्पोस्ट व सुपर कम्पोस्ट खाद, विक्रय की गई कम्पोस्ट तथा वर्तमान में शेष बचे हुए गोबर की मात्रा आदि की केन्द्रवार समीक्षा करते हुए कार्यप्रगति में तेजी लाने के निर्देश जोन कमिश्नरों, नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों को दिए।

उन्होने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि गोबर का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करते हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन में तेजी लाएं तथा निर्मित होने वाली कम्पोस्ट की शतप्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करें। उन्होने सभी गोठानों में कम्पोस्ट निर्माण के लक्ष्य को शत प्रतिशत रूप से पूरा करने हेतु समयसीमा निर्धारित की तथा निर्धारित समय पर लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त श्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि खाद विक्रय से प्राप्त होने वाली राशि में से स्वसहायता समूहों को प्राप्त होने वाले अंशदान की राशि उनके बैंक खाते में समय पर पहुंचे, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।
नगरीय निकायों में योजना कार्यप्रगति की समीक्षा- 

आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बैठक के दौरान नगर पालिका परिषद दीपका एवं कटघोरा तथा नगर पंचायत छुरीकला एवं पाली आदि नगरीय निकायों में गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं कम्पोस्ट के विक्रय की स्थिति आदि की निकायवार समीक्षा की तथा निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कम्पोस्ट उत्पादन में तेजी लाने तथा उत्पादित कम्पोस्ट का शत प्रतिशत विक्रय सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होने विशेष रूप से नगर पंचायत छुरीकला एवं पाली के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को योजना के कार्यो पर और अधिक फोकस करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए।


         बैठक के दौरान नोडल अधिकारी एम.एन.सरकार, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, आर.के.चौबे, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत, कटघोरा सी.एम.ओ. जे.बी. सिंह, दीपका सी.एम.ओ. भोला सिंह ठाकुर, पाली सी.एम.ओ. पूर्णेन्दु तिवारी, छुरीकला सी.एम.ओ. भूपेश दीवान, निगम के सहायक नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला, योगेश राठौर, लीलाधर पटेल, मोतीलाल बरेठ, सुनील तांडे, पीयूष राजपूत आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]