भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जी. किशन रेड्डी ने आज ‘चित्रांजलि 75’ (Chitranjali 75) वर्चुअल फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. 15 अगस्त के बाद से ही देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का जश्न जारी है. नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया, पुणे ने फिल्मों की एक विशेष वर्चुअल प्रदर्शनी चित्रांजलि 75 का आगाज किया है.
इस वर्चुअल ऑनलाइन प्रदर्शनी की मदद से हम भारत के आजादी के बाद के 75 साल के सफर को फिल्मों के पोस्टर की मदद से देख पाएंगे. इस खास प्रदर्शनी में हमें फिल्मों के पोस्टर कुछ बेहद खास तस्वीरें कई अलग अलग भाषाओं में देखने को मिलेंगी. इस पूरी प्रदर्शनी को तीन खंडों में बांटा गया है जिसमें ‘सिनेमा के लेंस के माध्यम से स्वतंत्रता संघर्ष’, ‘सामाजिक सुधार से जुड़ा सिनेमा’, और ‘बहादुर सैनिकों को सलाम’ शामिल हैं.
सिनेमा के लेंस के माध्यम से स्वतंत्रता संघर्ष
ऑनलाइन प्रदर्शनी के इस खंड में हमें कई तरह के फिल्मों के पोस्टर देखने को मिलेंगे जिसमें हमें आजादी की लड़ाई से जुड़ी बातें नजर आएंगी. इन सारे पोस्टर और तस्वीरों में हमें आजादी पाने के लिए किए संघर्ष को दर्शया गाया है. ये सभी तस्वीरें आने वाले कई पीढ़ियों को देश की स्वतंत्रता संघर्ष की याद दिलाती रहेंगी.
सामाजिक सुधार से जुड़ा सिनेमा
‘सिनेमा ऑफ सोशल रिफॉर्म’ 20वीं सदी के शुरुआती दशकों में भारतीय सिनेमा और भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रतिच्छेदन को सामने लाता है. यह शक्तिशाली दृश्य अनुमानों और धुनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना जगाकर लोगों की ऊर्जा को जुटाने के लिए सिनेमा की शक्ति को प्रदर्शित करता है.
बहादुर सैनिकों को सलाम
इस खंड में हम सशस्त्र बलों की वीरता के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि देते हैं, जो हमारे सिनेमा में एक आवर्ती विषय रहा है. वर्दी में नायकों को सलाम करने के लिए प्रदर्शनी इन छवियों को प्रदर्शित करती है.
इस प्रदर्शनी में हमें कई मशहूर फिल्मों के पोस्टर नजर आने वाले हैं जिसमें हिंदी में फिल्म ”1857” बंगाली फिल्म ”42 aka बियालिश” 1960 की फिल्म ”काडू मर्कानी” जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. आपको बता दें, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस ई- प्रदर्शनी को 11 क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू किया गया है. जहां आपको तस्वीरों को अनूठा संग्रह तो देखने को मिलेगा ही इसके साथ ही हमें कई तरह के वीडियो और भाषण और इंटरैक्टिव क्विज भी शामिल किया गया है.
[metaslider id="347522"]