IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया कब-कब ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में भिड़े? जानिए किसका पलड़ा रहा भारी

नई दिल्ली,03मार्च 2025 : ICC टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का लंबा इतिहास रहा है. दोनों ने कई ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल खेले. पर कम ही मौके रहे जब इन दो टीमों का उस स्टेज पर आमना-सामना हुआ. आइए जानते हैं कि अब तक कितनी बार ICC सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें टकराई हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को खेला जाने वाला है. ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में ये दोनों टीमों की तीसरी टक्कर होगी. इससे पहले 2 बार ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इन दो टीमों का आमना सामना हो चुका है. अब सवाल है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले 2 मौकों पर सेमीफाइनल में भिड़े कब-कब? और, उसमें किसका पलड़ा भारी रहा? इन सवालों के जवाब से ही ये तय हो सकेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में जीत का तराजू किस ओर झुका होगा?

ICC सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली भिड़ंत 2007 में हुई थी. ये सेमीफाइनल मुकाबला T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में खेला गया था. डरबन के मैदान पर खेले उस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया था.

भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विेकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी. भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2007 का वो सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन से जीता था. भारत की तरफ से युवराज सिंह उस जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रन बनाए थे.

ICC सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की दूसरी टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी भिड़ंत साल 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुई थी. सिडनी में खेले उस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 233 रन पर ही सिमट गई थी. भारत ने वो मुकाबला 95 रन से गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगी सेमीफाइनल की तीसरी टक्कर
अब दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाली है. इस बार मुकाबला भी UAE की सरजमीं पर है. ये मैच दुबई में खेला जाएगा, जब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने सभी मैच खेले और जीते हैं. वैसे ऑस्ट्रेलिया भले ही दुबई में अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कोई मुकाबला नहीं खेली. मगर टूर्नामेंट में वो भी अजेय है. और उस लिहाज से टक्कर जबरदस्त होने की उम्मीद है.

ICC के नॉकआउट स्टेज पर भारत-ऑस्ट्रेलिया
ICC के नॉकआउट स्टेज पर ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया 8 बार आमने सामने हुए हैं. भारत ने 4 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार मैच जीता है. मतलब दोनों टीमों के बीच आंकड़े फिलहाल बराबरी पर हैं.