नरेंद्र मेहता, कोरबा
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को हटाकर जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में चुना. लेकिन, ये भी साफ हुआ कि भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव में मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल के लिए बांटा जाएगा. ऐसी खबर आ रही हैं.बताया जाता हैं कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी बदलाव के पक्ष में हैं.सूत्रों से जो जानकारी छन कर आ रही हैं उसके अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये इच्छा जताई है कि भूपेश बघेल को राज्य में अब कमान टीएस सिंह देव के हाथ में सौंप देनी चाहिए. ये सबकुछ बिना किसी विवाद के होना चाहिए. बता दे कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में काफी लंबे वक्त से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बागी रुख सिहदेव समर्थकों ने अपनाया हुआ है और हटाने की मांग उठ रही है. ऐसी जानकारी भी आ रही हैं कि पार्टी नेता के सी वेणुगोपाल को छत्तीसगढ़ में सत्ता ट्रांसफर की अहम जिम्मेदारी दी गई हैं. यह सबकुछ बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से हो.
[metaslider id="347522"]