बेमेतरा 25 अगस्त (वेदांत समाचार)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा के द्वारा विकासखण्ड बेमेतरा में आज बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी एल डहरिया के निर्देशानुसार विकासखण्ड बेमेतरा में एक दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला (बिगिनर्स कोर्स ) का आयोजन शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बेमेतरा में किया गया। शासकीय/अशासकीय हाई स्कूल और हॉयर सेकण्डरी स्कूल से 45 स्काउट गाइड प्रभारियो को बिगिनर्स का प्रशिक्षण दिया गया। लीडर ट्रेनर महेश कुमार के द्वारा कोर्स संचालन, कोर्स उद्देश्य, स्काउटिंग गाइडिंग की कहानियां, विविध जानकारी दिया गया। असिस्टेंट लीडर ट्रेनर अमित कुमार क्षत्री ने स्काउटिंग गाइडिंग क्या है, संस्था के विभिन्न अनुभाग और यूनिट लीडर की उन्नति दिया गया। जिला सचिव सत्यनारायण साहू ने संगठन कि संरचना के बारे में और जिला संघ की जानकारी दी।
विकासखण्ड सचिव हिरउराम धु्रव ने स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती चन्द्रकला शर्मा आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट और बांया हाथ मिलाना, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती रजनी रेड्डी ने स्काउट गाइड साहित्य की जानकारी दिये, जिला संगठन आयुक्त स्काउट धनुष सिन्हा के द्वारा यूनिट कैसे शुरू और कैसे पंजीकृत यूनिट मीटिंग और ऑनलाइन पंजीयन (ओवायएमएस) की जानकारी दी गई । स्काउट मास्टर रेवाराम साहू ने स्काउट गाइड गणवेश की जानकारी दिए।
[metaslider id="347522"]