रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फुंडहर चौक में चाकूबाजी का मामला सामने आया था। इस घटना में मामूली विवाद को लेकर रविवार रात इशाक अली नाम के युवक को पांच आरोपितों ने चाकू से घायल कर दिया था। तेलीबांधा पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से पांचों आरोपित फरार थे, जिन्हें मंगलवार को पकड़ने में सफलता मिली है।
इन पांच आरोपितों में 24 वर्षीय सौरभ ठाकुर उर्फ भोलू निवासी न्यू राजेन्द्र नगर दुर्गा मंदिर के पास, 26 वर्षीय मोहम्मद फैज निवासी कमल विहार सेक्टर दो, 18 वर्षीय फहीम खान निवासी शिव मंदिर गली मौदहापारा, 19 वर्षीय मोहम्मद अबूजर उर्फ सोनू रजा निवासी नयापारा बिजली आफिस के पास गोलबाजार और 20 वर्षीय फराज कादिर निवासी एलआइजी 25 सेक्टर 3 देवेन्द्र नगर शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को रात साढे दस बजे फुंडहर में एक रेस्टोरेंट के सामने शिकायतकर्ता अपने साथियों के साथ कार में बैठकर नाश्ता कर रहा था। इस बीच उसके एक साथ का टी-शर्ट कार से उतरने के दौरान फट गया, जिस पर पास में खड़े कुछ अज्ञात युवकों ने अश्लील कमेंट करने लगे। इस पर इशाक ने उन्हें आपत्ति जताते हुए मना किया तो अज्ञात युवकों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और मारपीट करते हुए चाकू से इशाक पर हमला किया, जिससे उसे दो जगह पर चोट आई, जिसके बाद शिकायतकर्ता के दोस्तों ने बीच – बचाव करते हुए घायल इशाक को अज्ञात युवकों से छुड़ाया और उसे अस्पताल ले गए। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन तेलीबांधा थाना और साइबर सेल की टीम ने शुरू की। सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से कार नंबर के आधार पर संदेहियों तक पुलिस टीम पहुंचने में कामयाब हुई। इसके बाद आरोपितों से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
[metaslider id="347522"]