रायपुर. छत्तीसगढ़ आने-जाने वाले विमान यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले चुके विमान यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. सोमवार को राज्य के जनसंपर्क विभाग (PRO) के अधिकारियों ने बताया कि अन्य राज्यों से हवाई मार्ग द्वारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने वाले यात्रियों के लिए राज्य शासन ने संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया है.
उन्होंने बताया कि संशोधित निर्देश के अनुसार ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण की दो खुराक पूर्ण होने का प्रमाणपत्र है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की अनिवार्यता से मुक्त रखा गया है. शेष यात्रियों के लिए 96 घंटे पूर्व तक की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट का होना आवश्यक होगा.
इससे पहले, सरकार ने तीन अगस्त को निर्देश जारी कर राज्य में आने वाले विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया था. सरकार ने अपने निर्देश में कहा था कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को भी 96 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को प्रदेश में केवल 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी. राज्य में रविवार तक 10,04,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, और इससे कुल 13,553 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, वर्तमान में 863 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
[metaslider id="347522"]