रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा मेन्स 2019 का रिजल्ट और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरु होगी।
आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर 732 उम्मीद्वारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है और 02 से 17 सितम्बर तक इंटरव्यू दो पालियों में सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि SSE 2019 मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3804 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 732 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू / डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कैंडिडेट्स SSE 2019 मेन रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.inपर जाएं।
होमपेज पर, “लिखित परीक्षा परिणाम – राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2019” पर क्लिक करें।
परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इंटरव्यू के एक दिन पहले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा
बता दे कि SSE इंटरव्यू में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके अलावा, CGPSC ने कहा है कि इंटरव्यू राउंड 2 सितंबर से शुरू होगा और उम्मीदवारों को अपने निर्धारित साक्षात्कार से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
[metaslider id="347522"]