कोविड टीकाकरण में रायगढ़ जिला अव्वल, मुख्यमंत्री ने दी बधाई


0 शत-प्रतिशत टीके का पहला डोज लगाने वाला राज्य का पहला जिला बना रायगढ़
0 दूसरे डोज को भी शत-प्रतिशत जल्द हासिल करेंगे : सीएमएचओ डॉ. केसरी

रायपुर । राज्य में कोविड टीकाकरण के पहले लक्षित डोज को शत प्रतिशत प्राप्त करने वाला रायगढ़ पहला जिला बन गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जिले के स्वास्थ्य अमले, प्रशासनिक व्यवस्था और जागरूक लोगों बधाई दी है। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने इसे अधिकारियों-कर्मचारियों और लोगों की साझा मेहनत का परिणाम बताया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले की कुल आबादी 16.94 लाख में से 10.42 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 19 अगस्त तक 99.8 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका था शेष 0.2 प्रतिशत लोगों को 20 अगस्त को टीका लगने के साथ ही शत प्रतिशत लोगों को टीके का पहला डोज लग गया। सारंगढ़ ब्लाक में आखिरी दिन 1,780 लोगों को टीका लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग में लक्षित डोज को समय से प्राप्त करने पर हर्ष व्याप्त है। बीते डेढ़ साल में विभाग में खुशी मनाने का यही एक मौका मिला है। लक्ष्य की प्राप्ति में सबसे महती भूमिका खंड चिकित्सा अधिकारी और खंड कार्यक्रम प्रबंधकों की रही जिन्होंने सबसे निचले स्तर पर कार्य किया और वैक्सीन लगवाने की पूरी योजना बनायीं ।

कलेक्टर भीम सिंह ने भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिस समय अन्य जिले 2,000-4,000 डोज के लिए राज्य स्तर पर वैक्सीन पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब उन्होंने जिले को 1 लाख डोज तक दिलाया। 26 जून को टीका महाभियान चलवाया और पूरे टीकाकरण पर बराबर नजर रखे हुए हैं फिर चाहे वह सांरगढ़ जाकर लोगों को डोर-टू-डोर समझाना या फिर लैलूंगा में टीके के फायदे गिनवाना। जिला पंचायत सीईओ डा. रवि मित्तल ने जिला स्तरीय योजना बनाने और अपने विभाग के कर्मचारियों को इस टीकाकरण कार्य में लगाए रखा और सतत निगरानी करते रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]