कोरबा (वेदांत समाचार) कोरबा जिले के नामी शैक्षणिक संस्थानों में शामिल श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय द्वारा 22 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा व सहायक आयुक्त अशोक शर्मा शामिल हुए।
इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वाय के सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 20 अगस्त 1999 को बीए, बीकॉम, बीएससी ,बीसीए और बीएचएससी पाठ्यक्रमों व 87 विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय को प्रारंभ किया गया था और आज की तारीख में B.Ed. MA हिंदी, MA पॉलिटिकल साइंस, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू और एम काम पाठ्यक्रमों के साथ लगभग 14 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । यह महाविद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इसके बाद मौजूद अतिथियों ने बारी बारी से अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया । कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगे बढ़ने के लिए सपना देखना जरूरी है और केवल सपना नहीं देखना है उस पर चलने का प्रयास भी करना है। उन्होंने अपना उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पहले वे डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन पीएमटी में असफल रहीं। उस समय उन्हें प्रशासनिक सेवाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और ना कभी उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था। लेकिन उन्होंने वर्दी पहने का सपना जरूर देखा और पीएससी क्लियर कर डीएसपी बनी और यह सहयोग रहा कि उनकी पदस्थापना कोरबा में ही हुई और कुसमुंडा थाना प्रभारी भी रहीं। वह चाहती तो पुलिस विभाग में सेवा देते हुए सुख पूर्वक जीवन गुजार सकते हैं लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था और डीएसपी प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी । इस तरह उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया ।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि आप IPS या IAS बनने वालों को ही सफल इंसान मानें । आप दृढ़ संकल्पित होकर अपने क्षेत्र में पूरी लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़कर भी एक सफल इंसान बन सकते हैं।
अतिथियों के उद्बोधन के बाद महाविद्यालय के सबसे पुराने स्टाफ और अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इनमें भारती साहू , स्नेहा गुप्ता, चंचल, जितेश्वरी, आशी सोनी आकृति शर्मा , तारिणी कंवर, प्रीति साहू ,दीक्षा देवांगन, अपूर्वा राठौर ,सौम्या साहू ,नीलम नायक ,अदिति साहू, मानसी निर्मलकर ,मिताली शुक्ला, अनुपमा ,मनीष शर्मा, साक्षी शर्मा ,दुर्गा विश्वकर्मा, याशिका अग्रवाल, आशा यादव, अंजलि नायर , कविता पटेल , बबली यादव और एवनीश वर्मा शामिल है ।
स्थापना दिवस समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण बुधिया, महावीर प्रसाद अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष छेदीलाल अग्रवाल ,गोपाल अग्रवाल ,हर स्वरूप अग्रवाल, राज अग्रवाल ,श्रीमती संगीता अग्रवाल ,जयराम बंसल , सचिव संजय बुधिया के अलावा समिति के सदस्य आशीष खेतान, डॉ एसके अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल ,भगवान दास अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मुकेश गोयल ,श्रीमती भगवती अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे ।
[metaslider id="347522"]