मनीष महंत,कोरबा 19 अगस्त ( वेदांत समाचार ) जिले की कुसमुण्डा खदान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है,यँहा केबल चोरो को पकड़ने पँहुचें सुरक्षाकर्मियों में से एक सुरक्षा प्रभारी को चोर के द्वारा पत्थर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिसे गम्भीर हालात में बिलासपुर अपोलो रिफरगयाहै।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे कुसमुण्डा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अमरेश मिश्रा को सूचना मिली कि खदान अंदर बरकुटा फेस में खड़ी सावेल के केबल को चोर काट रहे है, सूचना मिलते ही अमरेश मिश्रा व अपने एक साथ बालेन्द्र के साथ मौके पर पँहुचें, उन्हें आता देख 3 से 4 की संख्या में चोर मौके से भागने लगे, उन्हें अमरेश मिश्रा व बालेन्द्र के द्वारा दौड़ाया गया जिसमे से अमरेश मिश्रा द्वारा एक चोरको पकड़ लिया गया, पकड़ में आते ही चोर ने एक पत्थर से अमरेश मिश्रा के चेहरे पर वार कर दिया, जिससे अमरेश वही अचेत हो गए, चोर मौके से फरार हो गया। इधर अन्य चोरो के पीछे भाग रहे बालेन्द्र ने अमरेश को गिरते हुए देखा तो तत्काल उनके पास पँहुचें उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए उन्हें आनन फानन में कोरबा अस्पताल ले जाया गया, जंहा से उन्हें अपोलो रिफर किया गया है। घटना कि सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है।
आपको बता दें बीते दिन भी कुसमुण्डा खदान में निजी कम्पनी झांझरिया लिमिटेट के द्वारा एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था। आज हुई फिर इस घटना ने एक बार चोरों की गुंडागर्दी को प्रदर्शित किया है।
[metaslider id="347522"]