कोरबा 19 अगस्त ( वेदांत समाचार ) पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के हेतु भारत सरकार कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न खदानों व DAV स्कूल व कोरबा मैंन हॉस्पिटल व महाप्रबंधक कार्यालय में वृक्षारोपण अभियान का आज आयोजन किया गया है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया ।
जिसमें आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वार्ड क़्र 25 के पार्षद शैलेंद्र सिंह पप्पी व एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक एन .के .सिंह द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया एवं आस पास के लोगो को फलदार वृक्ष वितरण किये गए व लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के कल्याणजी प्रसाद (महाप्रबंधक खनन), संजय मिश्रा (स्टाफ़ अधिकारी खनन) , आनंद बक्शी (क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक), आर ए गुप्ता (नोडल अधिकारी पर्यावरण व वन) उपस्थित रहे व उनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया
मानिकपुर परियोजना में भी वृक्षारोपण अभियान 2021का आयोजन किया गया जिसमें मानिकपुर के महाप्रबन्धक दीपक पंड्या के द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया एवं आस पास के लोगो को फलदार वृक्ष वितरित किये गए मनिकपुर हाई स्कूल के प्राचार्य शरद दुबे, उप प्रबंध कार्मिक विनोद सिंह ,उप प्रबंधक सिविल पी के दास , एस वी नेवार के द्वारा भी वृक्षा रोपण किया गया
[metaslider id="347522"]