छत्तीसगढ़ के इस जिले में शराब की कीमत बढ़ने से प्रदर्शन, महिलाएं-बच्चे समेत सैकड़ों की संख्या में कर रहे विरोध

रायपुर। प्रदेश में अभी तक शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे, लेकिन रायपुर में अलग ही मांग को लेकर विरोध हो रहा है। जानकारी के मुताबिक राजधानी के फाफाडीह-गंज इलाके में आज एक शराब दुकान के सामने विरोध -दर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी अधिक दामों में शराब बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने गुंडागर्दी, मुनाफाखोरी, पीसीएम में भ्रष्टाचार, छत्तीसगढ़वासियों के साथ छलावा आदि बातों को भी अपनी तख्तियों में स्थान दिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से अधिक दाम में शराब बेचे जाने को लेकर ही यह आक्रोश सामने आया है।

इस आंदोलन की खास बात यह है कि इसमें युवाओं के अलावा महिलाएं और बच्चे भी नजर आ रहे हैं। आमतौर पर महिलाएं शराब का विरोध करती दिखती हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]