0 स्लोप लेबल मेनटेन करने तथा कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
कोरबा 18 अगस्त (वेदांत समाचार) महापौर राजकिशोर प्रसाद ने के.सी.सी. कालेज से मुड़ापार तालाब तक निर्माणाधीन बडे़ नाले के निर्माण कार्य का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होने पानी की अवरोधरहित निकासी हेतु स्लोप लेबल मेंनटेन करने, कार्य की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखने एवं कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए0
यहां उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से शहर में बरसाती पानी की समुचित निकासी एवं प्रतिवर्ष होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने हेतु जिला खनिज न्यास मद से 04 बडे़ नालों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके अंतर्गत के.सी.सी. कालेज से लेकर मुड़ापार तालाब तक बड़ा नाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका लगभग 500 मीटर का निर्माण कार्य अभी प्रगतिरत है, वहीं शेष कार्य पूरा किया जा चुका है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आसपास के क्षेत्रों का बरसाती पानी इसी नाले के माध्यम से होकर आगे प्रवाहित हों, ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न बने। उन्होने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में स्लोप लेबल लगातार मेनटेन करें ताकि पानी निकासी में किसी प्रकार का अवरोध उपस्थित न हों व सुगमता से जल निकासी हों। उन्होने शेष बचे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने एवं कार्य की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जलभराव से मिलेगी मुक्ति- इस मौके पर चर्चा करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निचली बस्तियों, सड़कों में वर्षा के दौरान जलभराव होने की समस्या कोरबा की पुरानी समस्या थी, इस समस्या को दूर करने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिला खनिज न्यास मद से लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से बडे़ नालों के निर्माण हेतु स्वीकृत दिलवाई, जिसके परिणाम स्वरूप नालों का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि के.सी.सी. कालेज से मुड़ापार तक, उधर सुनालिया पुल से डी.डी.एम. रोड होते हुए राताखार गेरवाघाट तक नालों का निर्माण कराया गया है, इससे कोरबा में जलभराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। भ्रमण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, जोन कमिश्नर एम.एन.सरकार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, राजेश यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]