UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत असिस्टेंट कीपर (Assistant Keeper), प्रिंसिपल (Principal) , डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) और फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (Fisheries Research Investigation Officer)के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 155 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 151 कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के लिए हैं। वहीं 2 पद भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण के लिए हैं। इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में असिस्टेंट कीपर के लिए हैं, 1 पद है। इसके अलावा मत्स्य पालन विभाग में फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर https://upsc.gov.in/apply-online जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन करने की लास्ट डेट 2 सितंबर है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए।
मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मत्स्य पालन में विशेषज्ञता के साथ जुलॉजी में पीजी डिग्री या एमएससी या इंड्रस्टियल फिशरीज में एमएससी डिग्री होनी चाहिए।
ये होनी चाहिए उम्र
डिप्टी डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल तक होनी चाहिए।
असिस्टेंट कीपर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 33 साल होनी चाहिए।
फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 40 साल होनी चाहिए।
[metaslider id="347522"]