राष्ट्रीय वयोश्री योजना पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाने सहयोग प्रदान करें-महापौर

0 योजना अंतर्गत 17 अगस्त को सियान सदन घंटाघर में लगेगा शिविर
कोरबा 16 अगस्त ( वेदांत समाचार ) महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यगणों, पार्षदगणों एवं एल्डरमेन साथी गणों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वयोश्री योजना के तहत 17 अगस्त को घंटाघर स्थित सियान सदन में आयोजित होने वाले शिविर में अपने वार्ड या क्षेत्र के पात्रताधारी हितग्राहियों को भेजकर योजना का लाभ दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बी.पी.एल.श्रेणी के वरिष्ठजनों  (60 वर्ष से अधिक आयु के) को कृत्रिम दांत, पावर चश्में, ट्रॉयपॉड, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक आदि निःशुल्क प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस हेतु वरिष्ठजनों का

चिन्हाकंन,मूल्यांकन एवं परीक्षण किए जाने के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 17 अगस्त को घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन में शिविर का आयोजन जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया है। महापौर किशोर प्रसाद ने निगम के मेयर इन कांउसिल के सदस्यों, पार्षदगणों,

एल्डरमेनगणों सहित अन्य लोगों से अपील की है कि वे अपने वार्ड क्षेत्र के पात्रताधारी हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।


शिविर में लाने होंगे आवश्यक दस्तावेज- वरिष्ठजनों को शिविर में बी.पी.एल.कार्ड/सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड का प्रमाण पत्र जो जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो, दुर्बलता प्रमाण पत्र जो जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटीजन की जन्मतिथि का उल्लेख हों तथा एक पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ आदि दस्तावेज लाना आवश्यक होगा।


महापौर करेंगे शिविर का शुभारंभ- 17 अगस्त को सियान सदन घंटाघर में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत आयोजित होने वाले शिविर का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]