● श्रृद्धालुओं की भीड़ में ट्राफिक पुलिस के जवान मिलाये बच्ची को उसके परिजनों से ।
रायगढ़ 16 अगस्त (वेदांत समाचार) सावन के अंतिम सोमवार को जिले तथा आसपास जिलों के श्रृद्धालु बड़ी संख्या में बाबाधाम कोसमनारा दर्शन के लिये आते हैं । सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के बेलपहाड़ से शेख नासिर का परिवार भी कोसमनारा सत्यनारायण बाबा के दर्शन के लिये आया था । अंतिम सोमवार को काफी संख्या में श्रृद्धालु जलाभिषेक के लिये आये हुये थे कि शाम करीब 17.30 बजे शेख नासिर की बेटी तहरीन उम्र करीब 08 वर्ष भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गई जो ट्राफिक पुलिस के हेड कांसटेबल रिखीराम दुबे को रोती हुई मिली । बच्ची से पूछने पर अपना नाम व बेलपहाड़ के गोहाडेरा की रहने वाली बताई जिसे माता-पिता के पास पहुंचाने का दिलासा देकर हेड कांसटेबल पेट्रोलिंग वाहन में बिठाये और पुलिस कन्ट्रोल रूम को वायरलेस पर गुम बच्ची के मिलने का पाइंट दिये और बाबाधाम परिसर में बच्ची के परिजनों को तलाश करने ड्यूटी में लगे जवानों को निर्देशित किये । जल्द की दर्शन करने आये लोगों को जानकारी हुई कि एक गुम बच्ची ट्राफिक पुलिस के पास है, तब बच्ची की खोज कर रहे उसके पिता ट्राफिक पुलिस के पास आये जिसके सुपुर्द बच्ची को किया गया है ।
[metaslider id="347522"]