रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय दिया गया है यानी 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। तय समय तक आवेदन नहीं जमा करने वाले परीक्षार्थियों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षार्थियों से ऑनलाइन ही परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म में परीक्षार्थी को अपना नाम, अपने पिता का नाम, और माता का नाम आदि जानकारी देनी होगी। गोयल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले विद्यार्थियों और स्कूल के प्राचार्य को सुझाव दिया गया है कि फॉर्म भरते समय कोई गड़बड़ी न हो इसका विशेष ख्याल रखें। लिखते समय त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
[metaslider id="347522"]