कोरबा : अधिक किराया के बाद भी नहीं मिल रही सीट, हसदेव का परिचालन नहीं हुआ नियमित

कोरबा। त्योहारी सीजन में भी हसदेव एक्सप्रेस के नियमित परिचालन नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हफ्ते में चार दिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस वजह से लोकल मेमू ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है। आलम यह है कि दोगुना किराया देने के बाद भी यात्रियों को बैठने के लिए सीट तक नसीब नहीं हो रही है।

कोरोना महामारी जिले में नियंत्रित है। जिन शहरों में स्थिति नियंत्रण में नहीं है, वहां की ट्रेनों को शुरू कर दिया है, लेकिन अपने ही प्रदेश में चलने वाली ट्रेनों को रेल प्रशासन चलाने के पक्ष में नहीं हैं। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या इतनी अधिक हो रही है कि लोगों को कोरबा रेलवे स्टेशन से ही खड़े होकर सफर करने मजबूर होना पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों में भले ही रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है, लेकिन उनमें भी सफर करने वालों को काउंटर से स्लीपर का टिकट नहीं मिलने से परेशान होना पड़ रहा है। यात्रियों के दबाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां से अब हर दिन 3500 से अधिक यात्री ट्रेन में सफर करने लगे हैं। सबसे अधिक यात्री मेमू लोकल में सफर करते हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बंद ट्रेनों के साथ सप्ताह में 4 दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को रोज चलाने की मांग जिले के लोग करने लगे हैं। बीते माह ही शिवनाथ एक्सप्रेस शुरू हुई है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन परेशान करने लगा है। एसी, स्लीपर कोच के साथ चलने वाली इस गाड़ी के बजाय बिलासपुर तक मेमू लोकल में सफर करने मजबूर किया जाने लगा है। इतना ही नहीं इसका रैक बिलासपुर से पैसेंजर बनकर आता था, जिसे अभी खाली चलाया जा रहा है। दो दिन पहले ही शिवनाथ का रैक न भेजकर रेल प्रशासन मेमू का रैक भेज दिया। जिससे यात्रियों को मजबूरी में मेमू में सफर करना पड़ा था। जिले के 600 यात्री हर रोज कोरबा से चांपा, नैला-जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर व बीच के स्टेशनों तक सफर करते हैं। इनके लिए सुबह की मेमू लोकल ही विकल्प है। 750 सीटों वाली इस ट्रेन में 1100 से 1200 यात्री रोज यात्रा कर रहे हैं। भीड़ अधिक होने से 350 से अधिक यात्रियों को खड़े होकर जाना पड़ता है। नियमित सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि किराया दोगुना देते हैं, लेकिन कभी-कभी सीट भी नहीं मिलती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]