विरोध प्रदर्शन से घबराए, भाजपा नेता को पुलिस घुमाती रही अपनी गाड़ी में

0 प्रभारी मंत्री का विरोध की खबर से सांसत में रही पुलिस-प्रशासन की जान

कोरबा । कोरबा जिले के प्रभारी डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का विरोध प्रदर्शन की चेतावनी सोशल मीडिया में जारी होने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हरकत में रहे। विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले भाजपा नेता को अपनी गाड़ी में बिठाकर पुलिस के लोग घुमाते रहे ताकि किसी तरह का प्रदर्शन ना हो सके।

शनिवार को प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह कोरबा प्रवास पर रहे। कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पहंदा के सराईडीह गौठान में निरीक्षण आदि का उनका कार्यक्रम तय था। प्रभारी मंत्री के सराईडीह प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री अजय कंवर के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की सूचना जारी की गई। छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण के विरोध में भाजयुमो के द्वारा किए गए प्रदर्शन की कड़ी में प्रभारी मंत्री के इस विरोध की चेतावनी सोशल मीडिया में आते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले भाजपा नेता अजय कंवर को पुलिस ने सुबह से हायर कर लिया और अपने साथ नीली बत्ती वाले पुलिस गाड़ी में तब तक घुमाते रहे जब तक कि प्रभारी मंत्री ग्राम सराईडीह गौठान में आकर और कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कोरबा नहीं लौट गए।

शाम लगभग 5 बजे का उनका कार्यक्रम था और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रभारी मंत्री के रवाना होते ही अजय कंवर को भी छोड़ दिया गया। इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र में क्या किसी को विरोध करने का अधिकार नहीं है? ऐसा लगता है जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है हमसे विरोध करने का अधिकार भी छीन लिया गया है, ऐसा महसूस होता है। भाजपा के कार्यकर्ता अजय कंवर को जिस तरह से पुलिस ने घर से उठा लिया और घुमाते रहे, युवा मोर्चा इसका विरोध करता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]