पूर्व डीईओ के एस तोमर द्वारा घटिया फर्नीचर खरीदी पर शिवसैनिकों ने खोला मोर्चा

महेश शुक्ला

० सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर व डीईओ को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर चाम्पा 14 अगस्त (वेदांत समाचार) शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसैनिकों, महिलासेना ने पत्थर को भी कर दे पानी, जय भवानी जय शिवाजी। बंद करो दलाली, नहीं तो कर दो कुर्सी खाली। जनता के सम्मान में ,शिवसेना मैंदान में। जनता के सम्मान में, महिलासेना मैंदान में। जो जनहित में पिछडा है, मर्द नहीं वो हिजडा है का नाराबाजी करते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर व डीईओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शिवसैनिकों ने बताया है कि जिले के हाई स्कूलों में फर्नीचर की कमी को पूर्ण करने के लिए सीएसआईडीसी ने रूपये 7.50 लाख की फर्नीचर की खरीदी की है। जिसके लिए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के एस तोमर जी द्वारा किसी निजी फर्म को ठेका देकर घटिया फर्नीचर की सप्लाई स्कूलों में कर दी गई है। जिसकी हालत ऐसी की स्कूल तक पहुंचने में आधे से अधिक फर्नीचर टूट जा रहे हैं। जबकि इन फर्नीचर की खरीदी प्राचार्यों को करना था। परंतु कमीशन खोरी के कारण शासन की राशि का दुरूपयोग कर गुणवत्ताहीन फर्नीचर की सप्लाई की गई है।

जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत ने कहा है कि इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक राहुल मेश्राम द्वारा निजी फर्म को ठेका देकर घटिया सामग्री का पंचायतों में सप्लाई किया गया है। जिसके लिए शिवसेना व अन्य राजनीतिक दल द्वारा विरोध किया गया लेकिन कार्यवाही नहीं होने से ठेका का खेल जिले में अच्छे से फल-फूल रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय पर कार्यवाही नही किया जाता जिसकी वजह से ऐसे कृत्य करने वालों की तादाद बढती जा रही है। शिवसेना जिला इकाई इसकी कडी निंदा करती है।

शिवसैनिकों ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों व ठेकेदार द्वारा सप्लाई की गई सामग्री, की जांच कर दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं किया जाता है तो पूरे जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत, सहित चंदन धीवर जिला महासचिव, ईश्वर साहू जिलासचिव, मोहन सारथी जिला उपाध्यक्ष, गौरी शंकर पाढ़ी जिला कार्यकारिणी, संतोष बरेठ जिला कार्यकरिणी, हीरा लाल पात्रे ब्लाक प्रभारी जैजैपुर, अभिनय सिंह ब्लाक प्रभारी नवागढ़, वेद प्रकाश पटेल ब्लाक प्रभारी मालखरौदा, चैतुराम राज ब्लाक उपाध्यक्ष नवागढ़, डेविड कुमार ब्लाक सचिव मालखरौदा, भीष्म नारायण, राहुल साहू, रोशन सोनी, राजकुमार सारथी, राजेंद्र कुमार हरवंस, राजेश कुमार, रामशरण धीवर, रथराम पाटले, सुखदेव रात्रे, राजू हरवंश, संतोष खूंटे, चितरंजन सिंह, सुखदेव रात्रे, सौखी लाल, महिला सेना से रूखमणी साहू ब्लाक प्रभारी नवागढ़, सुकासा बाई, लच्छी बाई, रेवती बाई, जानकी बाई, गंगोत्री, रामबाई, अमृता बाई, रतनबाई, सावित्री, गंगा बाई, हीरा बाई, कीर्तन तथा अन्य बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]