थाने से 300 मीटर दूरी पर बांधा बैनर, लिखा- मुखबिरी के नाम से शोषण करने, हितैषी बन हत्याकांड करने वालों का करो विरोध

सुकमा जिले के कोंटा नगर में शनिवार को नक्सलियों के तरीके से ही उनका विरोध किया गया है। बस स्टैंड के पास बीच चौराहे पर बैनर लगा दिया गया। इसमें मुखबिरी के नाम से शोषण करने और आदिवासियों का हितैषी बन हत्याकांड करने वालों का विरोध करने की बात कही गई है। क्षेत्र में करीब 8 साल बाद नक्सली तरीके का बैनर देख ग्रामीण डर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैनर भी हटा दिया। इसके बाद SP ने इसे नक्सली बैनर बताते हुए खंडन किया। पुलिस का कहना है कि इस बैनर में नक्सल गतिविधियों का विरोध किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]