0 पुलिसिंग, कोरोना एवं विवेचना में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित
0 जवानों ने उत्कृष्ट कर्तव्य निष्पादन किया यातायात एवं डायल 112 के जवान होंगे सम्मानित
0 जवानों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास रहेगा जारी
कोरबा 14 अगस्त ( वेदांत समाचार )। पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के नेतृत्व में कोरबा टीम लगातार विश्वास विकास एवं सुरक्षा आदर्श पर कार्य कर रहा है इसके लिए सभी थाना, चौकी एवं सहायता केंद्र को निर्देशित किया गया है, इस दिशा में कुछ जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के गरिमामय उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से पुरस्कृत किया जावेगा।
जिनका विवरण निम्नानुसार है
01 प्रेम प्रसाद सोनी, आरक्षक क्रमांक 312, कोरोना सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा
02 भीमसेन यादव, प्रधान आरक्षक क्रमांक 244, थाना अजाक
03 स्मिता बेक, महिला आरक्षक, महिला सेल
04 संजू रजक, आरक्षक क्रमांक 171, शिकायत सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा
05 किशोर तिर्की, आरक्षक क्रमांक 818, पुलिस लाइन
06 प्रीतम नायक, आरक्षक क्रमांक 785, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा
07 लालचंद पटेल, आरक्षक क्रमांक 900, थाना पसान
08 राजकुमार विंध्यराज, आरक्षक क्रमांक 563, थाना बांकीमोंगरा
09 देवनारायण कुर्रे, आरक्षक क्रमांक 440, पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी
10 रामशरण यादव, आरक्षक क्रमांक 90 थाना दर्री
11 भीम कर्ष, आरक्षक क्रमांक 761, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा
12 तस्लीम आरिफ, आरक्षक क्रमांक 360, थाना उरगा
13 श्यामभरोस यादव, आरक्षक क्रमांक 175, थाना बालको नगर
14 संदीप पांडे, आरक्षक क्रमांक 257, पुलिस लाइन कोरबा
15 रेणु टोप्पो, महिला आरक्षक, साइबर सेल कोरबा
16 आलोक टोप्पो, आरक्षक क्रमांक 811, पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर
17 सुनील कुमार गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 465, पुलिस डॉग ट्रेनर, पुलिस लाइन कोरबा
[metaslider id="347522"]