लैंको जीएम व एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज…प्रबंधन में मचा हड़कंप

कोरबा। लैंको पॉवर प्लांट के जीएम दुष्यंत तिवारी व एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद हुए अपराध दर्ज के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

कोरबा-चाम्पा मार्ग में ग्राम पताढ़ी में संचालित लैंको अमरकंटक पॉवर प्रोजेक्ट में पदस्थ जीएम डीके तिवारी व रानू नायक के विरूद्ध उरगा थाना में महिला कर्मी ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद उरगा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लैंको प्रबंधन के जीएम दुष्यंत तिवारी व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

वर्सन
महिला की लिखित शिकायत पर लैंको प्रबंधन के जीएम डीके तिवारी व रानू नायक के खिलाफ धारा 354,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

विजय चेलक ,थाना प्रभारी उरगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]