पैदल जा रहे तीर्थयात्रियों पर चढ़ी कार, सीकर व नागौर के दो लोगों की मौत

जोधपुर जोधपुर जिले के आऊ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रामदेवरा पैदल जा रहे जत्थे में शामिल दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस जत्थे में आठ लोग शामिल थे। ये नागौर जिले से रामदेवरा पैदल जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे आऊ से नागौर जाने वाली सड़क पर भादुओं की ढाणी के पास सड़क हादसा हो गया। सीकर व नागौर के आठ पैदल यात्री लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने रामदेवरा जा रहे थे। इस दौरान पीछे से चाडी के तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर पैदल यात्रियों पर जा चढ़ी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सामने से ट्रैक्टर को आता देख कार चालक घबरा गया और उसने कार दूसरी तरफ मोड़ दी। तेज रफ्तार के साथ कार को मोड़ते ही चालक नियंत्रण खो बैठा।कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो यात्रियों को कुचल दिया। कार से कुचले गए 50 वर्षीय लालसरी तहसील डीडवाना जिला नागौर निवासी राम चंद्रा जांगिड़ पुत्र हीराराम व काछवा बोदलासी सीकर जिला निवासी 48 वर्षीय शिवपाल पुत्र दूदाराम घायल हो गए।

इनके साथ चल रहे अन्य लोगों ने वहां दूसरे वाहन रुकवा कर घायलों को आऊ अस्पताल लेकर पहुंचे। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही भोजासर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।पुलिस जांच जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]