मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बड़ी संख्या में लोग बाहर से घूमने आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो यहां के मशहूर ताज होटल (Taj Hotel) में रुकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ताज होटल का एक दिन का किराया काफी मंहगा है और आम आदमी की हैसियत से बाहर है. इस होटल में सेलिब्रिटी या बिजनेसमैन ही रुक पाते हैं.
आनंद महिंद्रा ने महंगाई पर किया ट्वीट
बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट किया कि महंगाई से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है. टाइम मशीन (Time Machine) लीजिए और वापस चले जाइए. एक जमाना था जब मुंबई के ताज होटल में एक कमरे का किराया सिर्फ 6 रुपये था.
जान लें कि आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समाज से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय लोगों के सामने रखते रहते हैं.
वायरल हो रहा ताज होटल पर किया गया ट्वीट
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 850 से ज्यादा यूजर रिट्वीट कर चुके हैं.
दरअसल आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से देश में बढ़ती महंगाई पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि महंगाई से अब टाइम मशीन ही बचा सकती है.
बता दें कि 1903 में जमशेदजी टाटा ने मुंबई में समुद्र के किनारे ताज होटल की स्थापना की थी. इस होटल में 285 कमरे हैं.
[metaslider id="347522"]